Republic के AVP का चेहरा काले कपड़े से ढक कोर्ट ले गई मुंबई पुलिस, चैनल बोला- आतंकियों जैसा व्यवहार!
रिपब्लिक टीवी के डिस्ट्रीब्यूशन हेड घनश्याम को आज यानी मंगलवार को कथित फर्जी टीआरपी कांड में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टीआरपी कांड में गिरफ्तार होने वाले वे 12वें आरोपी हैं.
बता दें कि घनश्याम सिंह रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के सहायक उपाध्यक्ष हैं. उनकी गिरफ्तारी पर रिपब्लिक ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनके साथ आंतकियों जैसा व्यवहार किया गया.
चैनल ने बताया कि कथित टीआरपी हेरफेर मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने सहायक उपाध्यक्ष घनश्याम सिंह के साथ 30-40 घंटे तक पूछताछ की, वे उनका सहयोग भी कर रहे थे.
इससे पहले रिपब्लिक टीवी के चीफ अर्नब गोस्वामी को भी एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया है. वे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं. उन्होंने जमानत याचिका दायर की थी जिसे बॉम्बे हाईकोर्ट ने ठुकरा दिया है.
हालांकि, हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि अर्नब अगर चाहें तो आने वाले चार दिनों में निचली अदालत में जा सकते हैं। बता दें कि अर्नब ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है.