अरुणाचल प्रदेश की BJP सरकार 10-12वीं के बच्चों को देगी तिरंगा मास्क, बोली- राष्ट्रवाद बढ़ेगा

  • कोरोना महामारी के बीच अरुणाचल प्रदेश में 16 नवंबर को जब स्कूल खुलेंगे तो प्रदेश के बच्चों को खादी का तिरंगा मास्क दिया जाएगा. इसकी जानकारी खादी ग्रामोद्योग आयोग ने दी.
  • आयोग ने कहा कि 60 हजार सूती खादी मास्क स्कूली बच्चों को दिया जाएगा. तिरंगा मास्क पहनकर 10वीं-12वीं के छात्रों में राष्ट्रवाद की भावना पैदा होगी. ये मास्क 6 दिनों में आ जाएंगे.
  • खादी ग्रामोद्योग आयोग ने कहा कि यह पहला मौका है जब किसी पूर्वोत्तर के किसी राज्य सरकार ने अपने छात्रों के लिए इतने बड़े पैमाने पर खादी के मास्क मंगाए हैं.
  • बता दें कि अरुणाचल प्रदेश की सरकार ने 60 हजार खादी के कॉटन फेस मास्क के आर्डर दिए हैं जो बेहद खास क्वालिटी के बने होंगे. इन मास्क पर राष्ट्रीय ध्वज यानि तिरंगा बना होगा.
  • बता दें कि इससे पहले भी कई राज्यों ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया था. उत्तराखंड और आंध्रप्रदेश की सरकार ने स्कूल खोला, लेकिन जब बच्चे कोरोना से संक्रमित होने लगे तो फैसला वापस लेना पड़ा.

    यह भी पढ़ें- 'डूबेंगे तो साथ डूबेंगे, उबरेंगे तो साथ उबरेंगे, शुरुआती रुझानों के बाद बोले भाजपा प्रवक्ता

More videos

See All