रविशंकर प्रसाद के अनुच्छेद-370 वाले बयान पर अब्दुल्ला का तंज- 'SC के फैसले पर अंदाजा मत लगाइये'

  • नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने अनुच्छेद-370 पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के बयान पर पलटवार करते हुए तंज कसा है.
  • उन्होंने कहा, हम आपसे कुछ भी बहाल करने की उम्मीद नहीं रखते, लेकिन जब तक सुप्रीम कोर्ट आजाद है...कृपया यह अंदाजा न लगाएं कि जज क्या फैसला देंगे.
  • बता दें कि केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि अनुच्छेद-370 के तहत जम्मू-कश्मीर को फिर से विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता है.
  • केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा था- अनुच्छेद-370 को उचित संवैधानिक प्रक्रिया के तहत समाप्त किया गया है. दोनों सदनों में उपस्थित संख्या बल ने इच्छा जताई थी.
  • गौरतलब है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, PDP और अन्य पार्टयों ने अनुच्छेद-370 की बहाली को लेकर याचिकाएं दायर की हैं, जिसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है.

    यह भी पढ़ें- MP उपचुनाव: ग्वालियर-चंबल के चुनावी मैदान में होगा पायलट vs सिंधिया की लड़ाई, ये है कांंग्रेस की रणनीति

More videos

See All