वाराणसी में नेपाली युवक का मुंडन करने वाली हिन्दू सेना पर FIR दर्ज, 5 गिरफ्तार, अध्यक्ष फरार

  • यूपी के वाराणसी में एक नेपाली युवक का सिर मुंडन करके उसपर जय श्री राम लिखने के मामले में प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है.
  • पुलिस ने विश्व हिन्दू सेना पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, डीजीपी एचसी अवस्थी ने वाराणसी के सीनियर अफसरों को जांच के आदेश दिए हैं.
  • हिन्दू सेना के संस्थापक अरुण पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, अभी तक पाठक के 4 साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
  • नेपाली युवक का न सिर्फ मुंडन किया बल्कि उससे पीएम ओली मुर्दाबाद व भारत माता की जय जैसे नारे लगवाए और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.
  • नेपाली युवक सहम गया था उसने कहा, वह इस देश में रहता है यहीं का खाता है और श्रीराम का जन्म भारत में हुआ था वे नेपाल के नहीं थे.
     यह भी पढ़ें - लोकभवन के सामने मां-बेटी के आत्मदाह मामले में बोले अखिलेश- योगी सरकार में गरीबों की सुनवाई नहीं