लोकभवन के सामने मां-बेटी के आत्मदाह मामले में बोले अखिलेश- योगी सरकार में गरीबों की सुनवाई नहीं

  • यूपी के लखनऊ में लोकभवन के सामने मां-बेटी द्वारा आत्मदाह मामले को लेकर प्रदेश की सियासत गर्मा गई है, अखिलेश यादव ने हमला बोला है.
  • सपा प्रमुख ने कहा, भाजपा सरकार में गरीबों की कोई सुनवाई नहीं है, सपा ने लोकभवन इसलिए बनवाया ताकि लोगों की शिकायतें दूर हों.
  • शुक्रवार शाम अमेठी से आई एक मां-बेटी ने खुद पर तेल छिड़ककर आग लगा ली, मां साफिया 80 फीसदी जल गई, बेटी 20 फीसदी जली है.
  • बताया जाता है मां-बेटी न्याय के लिए लखनऊ पहुंची थी, पड़ोसी अर्जुन साहू से नाली का विवाद था जिसे लेकर मारपीट हो गई थी.
  • अमेठी पुलिस अब डिफेंसिव मोड में आ गई है, डीएम व एसपी ने कहा, महिला से कोई भी मुलाकात नहीं हुई, मामले की जांच करवाई जा रही है.
     यह भी पढ़ें - कोरोना संकट : बिहार में सामने आए रिकॉर्ड नए मामले, स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय में महामारी की घुसपैठ