हाईकोर्ट ने योगी सरकार से पूछा, राजा भईया के खिलाफ दर्ज मुकदमें क्यों लिए वापस?

  • योगी सरकार द्वारा रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर लगे मुकदमों को वापस लेने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से वजह पूछी है.
  • कुंडा विधायक राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ चुके शिवप्रकाश मिश्रा सेनानी ने ये याचिका डाली है, उन्होंने अपनी जान का खतरा बताया है.
  • कोर्ट ने यूपी सरकार को जवाब तलब कर लिया है, लखनऊ बेंच के जस्टिट मुनेश्वर नाथ भंडारी व जस्टीस मनीष कुमार की बेंच ने आदेश दिया है.
  • कोर्ट ने कहा कि अगर आरोपी राजा भैया के खिलाफ दर्ज मुकदमे सरकार के इशारे पर वापस लिए गए हैं तो इसका कारण स्पष्ट किया जाए.
  • कोर्ट ने कहा, अगर राज्य सरकार की तरफ से संतोषजनक कारण नहीं मिलता है तो कोर्ट स्वयं संज्ञान लेकर मामले का परीक्षण करेगी.
     यह भी पढ़ें - सीएम ममता बनर्जी का हमला, कहा- BJP के मुखपत्र से भी खतरनाक बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़