सीएम ममता बनर्जी का हमला, कहा- BJP के मुखपत्र से भी खतरनाक बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़

  • पश्चिम बंगाल में ममता सरकार व राज्यपाल के बीच तनातनी जारी है, सीएम ममता बनर्जी ने एकबार फिर से जगदीप धनखड़ पर हमला बोला है.
  • सीएम ममता ने कहा, राज्यपाल BJP के मुखपत्र से अधिक खतरनाक ढंग से काम कर रहे हैं, संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को ये शोभा नहीं देता.
  • धनखड़ द्वारा राज्य की शिक्षा प्रणाली की निंदा किया जाने के बाद सीएम की ये टिप्पणी आई है, ममता ने कहा, प्रतीत होता है कि हम नौकर हैं.
  • सीएम ने कहा, मैने बुधवार को भी राज्यपाल से चार बार बात की, ऐसा लगता है कि हम नौकर हो और हम काम की तनख्वाह ले रहे हों.
  • सीएम ने सरकार संचालित विश्व विद्यालयों के कुलपतियों को भी आश्वासन दिया कि वह चिंता न करें, सभी कुलपति सम्मानित हैं.
     यह भी पढ़ें - शर्मनाक : हिन्दू सेना ने नेपाली युवक का सिर मुड़वा कर लिखा जय श्री राम, ओली मुर्दाबाद के लगवाए नारे