कोरोना : दिल्ली में संकट गहराया, हर तीसरा व्यक्ति मिल रहा संक्रमित, ठीक होने में लग रहा ज्यादा वक्त

  • दिल्ली में कोरोना से स्थिति गंभीर होती जा रही है, हर दिन रिकॉर्ड संख्या में कोरोना संक्रमित सामने आने से अस्पतालों में बेड कम हो गए हैं.
  • शुक्रवार को दिल्ली में 5,947 लोगों की जांच की गई जिसमें 2,137 लोग पॉजिटिव पाए गए, संक्रमण दर 35 फीसदी के करीब पहुंच गई है.
  • 30 मई से 11 जून के बीच जो आंकड़े आए थे उसके हिसाब से संक्रमण रेट 21 फीसदी बढ़ गया है, वहीं रिकवरी रेट में 8 फीसदी की गिरावट आई है.
  • 30 मई तक ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 44 था लेकिन लगातार बढ़ते केसों के बीच रिकवरी रेट 8 फीसदी गिरकर 36 पर आ गया है.
  • स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जहां दिल्ली में कम्युननिटी ट्रांसमिशन की बात कर रहे हैं वहीं ICMR ने इससे इंकार किया है, कहा- अभी ऐसा कहीं नहीं है.

    यह भी पढ़ें - कोरोना संकट : हर दिन नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 11,458 मरीज, महाराष्ट्र में 1 लाख पहुंचा आंकड़ा