कोरोना संकट : हर दिन नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 11,458 मरीज, महाराष्ट्र में 1 लाख पहुंचा आंकड़ा

  • देश में कोरोना संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 11,458 मरीज सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 3,08,993 हो चुकी है.
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 386 लोगों की मौत हो चुकी है, अब तक 8,884 मौत हो चुकी है, 1,54,329 मरीज ठीक हो चुके हैं.
  • महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया है, पिछले 24 घंटे में 3,493 नए केस आने कुल संख्या 1,01,141 हो गई.
  • दिल्ली में रिकॉर्ड 2,137, तमिलनाडु में 1,982, यूपी में 528, गुजरात में 495, बंगाल में 476 व हरियाणा में 366 नए केस की पुष्टि हुई है.
  • कोरोना के खतरे का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि पिछले 10 दिन के भीतर ही संक्रमितों की संख्या 2 लाख से 3 लाख हो गई.
     यह भी पढ़ें - कोरोना संकट के बीच फिर से राज्यों के मुख्यमंत्रियों के पीएम मोदी करेंगे बात, ले सकते हैं बड़ा फैसला