जौनपुर में दलितों का घर जलाने को लेकर सीएम योगी सख्त, आरोपियों पर NSA लगाने के आदेश

  • यूपी के जौनपुर में दलितों के घर जलाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने आरोपियों पर रासुका (NSA) लगाने के आदेश दिए हैं।
  • योगी ने थानेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित दलितों को तत्काल आवास समेत अन्य सरकारी मदद देने का आदेश दिया है।
  • बता दें, जौनपुर में बकरी और भैंस चराने को लेकर दो समुदायों के बीच संघर्ष हो गया जिसमें दलितों के घर जला दिए गए।
  • इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ और लाठी डंडे चले, इसमें 5 युवक समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
  • सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने हालात पर नियंत्रण पा लिया है।

    यह भी पढ़ें- कोरोना: नोएडा में प्राइवेट लैब का बड़ा फर्जीवाड़ा, गलत रिपोर्ट बनाकर कमा रहे पैसे