कोरोना: नोएडा में प्राइवेट लैब का बड़ा फर्जीवाड़ा, गलत रिपोर्ट बनाकर कमा रहे पैसे

  • कोरोना काल में भीकुछ प्राइवेट लैब गलत तरीके से सैंपल इकट्ठा कर कई जानों को खतरे में डाल, कमाई करने में लगी है।
  • कई ऐसी लैब है जो कोरोना नेगेटिव आए लोगों को भी पॉजिटिव बता कर रुपये कमाने का जरिया ढूंढ रही है।
  • तफ्तीश में सामने आया है कि कुछ निजी लैब के कर्मचारी लोगों के घर जाकर गलत तरीके से सैंपल इकट्ठा कर रहे थे।
  • उन्होंने सैंपल का टेम्परेचर मेंटेन नहीं किया जिससे गलत रिपोर्ट आई, यानी कोरोना नेगेटिव को भी पॉजिटिव बताया गया।
  • इनमें लाइफलाइन लैब, मॉडर्न लैब, स्टार इमेजिंग लैब, oncquest Lab और Accuris Lab के नाम नोएडा प्रशासन को मिले हैं।
यह भी पढ़ें: ICC में बोले PM मोदी- देश में इस वक्त कई चुनौतियां लेकिन मुसीबत की दवा सिर्फ मजब...