कोरोना से निपटने के लिए दी गई राशि को भाजपा विधायक ने वापस मांगा, प्रशासन पर लगाया आरोप

  • हरदोई स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई खरीद में अनियमितता उजागर होने के बाद भाजपा विधायक श्यामप्रकाश ने अपने निधि से दिए 25 लाख रुपए वापस मांगे हैं.
  • गोपामऊ विधायक ने खरीद में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए खर्च का हिसाब न मिलने के चलते रुपये वापस मांगे हैं.
  • हाल में विधायक ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर पूछा था कि उनके द्वारा दी गई राशि से क्या खरीदारी हुई और कहां-कहां उसका उपयोग हुआ.
  • इस पत्र से प्रशासन में ह़ड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि राशि की पहली किश्त स्वास्थ्य विभाग को आवंटित होने के बावजूद किसी के पास हिसाब नहीं है.
  • इससे पहले भी केंद्रीय औषधि भंडार ने बिना टेंडर के ही फरवरी में नौ लाख रुपये से अधिक के बैंडेज खरीद लिए थे, इस मुद्दे पर सभी ने चुप्पी साध रखी है.

    यह भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों को योगी सरकार की सौगात, मिलेंगे 1 हजार रुपए और मुफ्त राशन