प्रवासी मजदूरों को योगी सरकार की सौगात, मिलेंगे 1 हजार रुपए और मुफ्त राशन

  • यूपी की योगी सरकार ने प्रवासी मजदूरों को 1 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग और 15 दिनों का मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है।
  • सरकार ने बताया कि आश्रय स्थलों में रहने वालों का वहीं पर जाकर पंजीकरण किया जाएगा, उसके बाद पैसे सीधे खातों में डाला जाएगा।
  • मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि टेस्टिंग कराने के बाद इन प्रवासी मजदूरों को इनके गृह जनपद तक भेजने की व्यवस्था बनाई जाए।
  • योगी ने अधिकारियों को शेल्टर होम को सैनिटाइज कराने और ताजा भरपेट भोजन की व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया है।
  • इससे पहले अन्य राज्यों से आए मजदूरों को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री के लिए समिति का गठन किया है।
 
यह भी पढ़ें: अखिलेश की सरकार को नसीहत, डीए के बजाय फिजूलखर्च पर लगाना चाहिए रोक