अखिलेश की सरकार को नसीहत, डीए के बजाय फिजूलखर्च पर लगाना चाहिए रोक

  • यूपी में कर्मचारियों के डीए वृद्धि और भत्ते पर रोक लगाने के फैसले पर नाराजगी जताते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोला.
  • अखिलेश का मानना है कि सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों का घरेलू अर्थव्यवस्था प्रभावित होगा और उनका जीवनयापन मुश्किल हो जाएगा.
  • सपा नेता ने सलाह दिया कि भाजपा सरकार को भत्ते पर रोक लगाने के बजाय विज्ञापनों जैसे कई अन्य फिजूलखर्चों पर रोक लगाना चाहिए.
  • पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बार बार आवाज उठाने पर सरकार प्रवासी श्रमिकों को लाने के लिए तैयार हुई है, लेकिन उनको लेकर कोई व्यवस्था नहीं दिख रही.
  • अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि दिन रात काम करने वाले कर्मचारियों को सरकार हतोत्साहित कर रही है. पेंशन पर निर्भर रहनेवाले बुजुर्गों के लिए यह घातक निर्णय है.

    यह भी पढ़ें- अखिलेश ने खोली RSS की पोल, राहत सामग्री वितरण को लेकर किया बड़ा खुलासा