Latest News

उद्धव ठाकरे होंगे गठबंधन के नेता और कालिदास कोलंबर बनेंगे प्रोटेम स्पीकर
By
News18
26-Nov-2019

- महाराष्ट्र के सियासी भूचाल के बीच एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना ने एक बड़ा एलान किया है.
- एनसीपी चीफ शरद पवार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को महाविकास अघाड़ी का नेता घोषित कर दिया है.
- सूत्रों के अनुसार उन्होंने इस दौरान उद्धव ठाकरे को कहा कि 'ये मेरा आदेश है और आपको इसे मानना ही पड़ेगा.'
यह भी पढ़ें: अजित पवार ने दिया इस्तीफा
- शरद पवार ने यह भी कहा कि इस बारे में एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों की शाम को बैठक भी की जाएगी जिसमे उद्धव ठाकरे के नाम का एलान किया जायेगा.
- इसी बीच खबर आई है की बीजेपी विधायक कालिदास कोलंबर होंगे प्रोटेम स्पीकर।
MOLITICS SURVEY
क्या सरकार को हैदराबाद गैंगरेप केस एनकाउंटर की जांच करानी चाहिए?
TOTAL RESPONSES : 8
Caricatures
See more


Raise Your Voice
Raise Your Voice

Suffering From Problem In Your Area ? Now Its Time To Raise Your Voice And Make Everyone Know
Latest News