हिमाचल सरकार पहले सड़कों की दशा सुधारे, तभी टूरिज्म सेक्टर में आएगा निवेश: अनुराग ठाकुर

  •  केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल सरकार को  सड़कों की दशा सुधारने की  नसीहत दी है.
  • केंद्रीय मंत्री ने कहा तभी औद्योगिक सेक्टर और टूरिज्म सेक्टर में निवेश आएगा. 
  • वे अपने गृह संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंबाद कार्यक्रम में आए थे. 
           सीयू पर अनुराग के तीखे तेवर: कहा, अपने क्या पराए, सभी ने डाला निर्माण में अड़ंगा
  • अनुराग ने कहा कि दिल्ली में जस्वां परागपुर के विकास के कार्यों को गति देने का काम सदैव करते हैं.
  •  कोटला में बनने वाले अंतर राज्य पुल के लिए उन्होंने लगभग 63 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाए हैं.

More videos

See All