महाराष्ट्र के वित्तमंत्री पर शिवसेना का कड़ा प्रहार, कहा - राष्ट्रपति शासन की धमकी लोकतंत्र विरोधी और असंवैधानिक

  • महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता को लेकर मचे घमासान के बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में सहयोगी भारतीय जनता पार्टी पर कई तीखे हमले बोले हैं। 
 
  •  शिवसेना ने कहा है कि सरकार के वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार का राष्ट्रपति शासन की धमकी देना जनादेश का अपमान है। 
 
  • शिवसेना ने लिखा, 'सुधीर मुनगंटीवार द्वारा दी गई राष्ट्रपति शासन की धमकी लोकतंत्र विरोधी और असंवैधानिक है। ‘संविधान’ नामक घर में रहनेवाले रामदास आठवले डॉ. आंबेडकर के संविधान का अपमान सहन न करें।'
 
  • सामना में लिखा है, 'सवाल इतना ही है कि महाराष्ट्र में सरकार क्यों नहीं बन रही है, इसका कारण कौन बताएगा?  और सरकार नहीं बनने पर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मुगलिया धमकी है।'
 
  • शिवसेना ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार करते हुए लिखा कि, 'हिंदू खुद सुन्नत करवा लें, धर्मांतरण करवा लें नहीं तो देव, धर्म, प्रजा पर ‘मुगलिया’ दमनचक्र चला देंगे, ऐसा जुल्म करनेवालों के खिलाफ महाराष्ट्र में शिवराय की तलवार उठी थी।  इस इतिहास को ‘फिर से शिवशाही’ की घोषणा करनेवाले भूल जाएं? इसलिए महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की धमकी मत दो।'
 
यह भी पढ़े : शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- लिखकर ले लीजिए, मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा

More videos

See All