साध्वी प्राची ने लगाई गृहमंत्री और सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार, बोलीं- ISI से मिल चुकी हैं धमकी

  • अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची को अपनी सुरक्षा का खतरा सता रहा है. 
     
  • फायरब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है. 
     
  • उन्होंने बताया कि मुझे कुछ दिनों पहले अतांकी संगठन आईएसआई (ISI) से भी धमकी मिल चुकी हैं. जिसके बाद उनपर जान का खतरा मंडरा रहा है. साध्वी कहती हैं कि इससे पहले मुझे सरकार की तरफ से कोई सुरक्षा नहीं मिली हुई है.
     
  • लखनऊ में हिन्‍दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बाद साध्वी प्राची ने यूपी सरकार और पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है, प्राची ने बताया कि 23 अक्टूबर को वो लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सकती हैं. 

    सीएम योगी आज शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों का करेंगे सम्मान, स्मृति दिवस पर देंगे श्रद्धांजलि
     
  •  इस वारदात के मुख्य आरोपी शेख अशफाक हुसैन और पठान मोइनुद्दीन अहमद उर्फ़ फरीद अभी भी पुलिस के रडार से दूर है.
     

More videos

See All