
सीएम योगी आज शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों का करेंगे सम्मान, स्मृति दिवस पर देंगे श्रद्धांजलि
- कर्तव्य पालन के दौरान अपनी प्राणों की आहूति देने वाले बहादुर पुलिस कर्मियों की स्मृति में हर साल आयोजित होने वाले ‘स्मृति दिवस’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देंगे.
 
- वह शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी करेंगे, इस मौके पर मुख्यमंत्री रैतिक परेड का भी निरीक्षण करेंगे.
 
- पुलिस विभाग की ओर से सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित स्मृति दिवस कार्यक्रम में पिछले एक साल के दौरान शहीद हुए वीर सपूतों को याद किया जाएगा.
 यूपी-बिहार की 16 सीटों पर उपचुनाव, माना जा रहा है आगामी चुनावों का सेमीफाइनल
 
- प्रदेश में विधानसभा के उप चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता की वजह से इस बार के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस कर्मियों के कल्याण से संबंधित कोई घोषणा किए जाने की संभावना नहीं हैं.
- लेकिन इस साल विस उपचुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता की वजह से किसी तरह की घोषणा होने की उम्मीद नहीं के बराबर है,


 
  
 


























































