देश के रणनीतिक हित में है बीएसएनएल : रविशंकर प्रसाद

  • केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि बीएसएनएल का अस्तित्व देश के रणनीतिक हित में है और सरकार कंपनी के समक्ष आ रही मुश्किलों को दूर करने का प्रयास कर रही है.
     
  • उन्होंने माना कि दूरसंचार क्षेत्र में कुछ दिक्कतें हैं, जिनके ऊपर सरकार गौर कर रही है.
     
  • प्रसाद ने कहा, ‘बीएसएनएल देश के रणनीतिक हित में है. कहीं बाढ़ आये या चक्रवात, सबसे पहले बीएसएनएल की सेवाएं नि:शुल्क होती हैं.'

    यह भी पढ़ें : 'निवेश के लिए भारत से अच्छी कोई जगह नहीं'
     
  • उनके राजस्व का 75 प्रतिशत हिस्सा कर्मचारियों के वेतन पर खर्च हो जाता है जबकि अन्य कंपनियों को इसके लिये पांच-दस प्रतिशत ही खर्च करना पड़ता है.’
     
  • बीएसएनएल अपने कर्मचारियों को सितंबर महीने का वेतन नहीं दे पाई है. ऐसी खबरें हैं कि वित्त मंत्रालय बीएसएनएल और एमटीएनएल को बंद करना चाहता है.

More videos

See All