यूपी उपचुनाव: रालोद प्रत्याशी के पर्चा निरस्त मामले की होगी जांच, तीन सदस्यीय कमेटी गठित

  • इगलास विधानसभा सीट के उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की प्रत्याशी सुमन दिवाकर का पर्चा निरस्त होने का प्रकरण शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।
 
  • अब रालोद के शीर्ष नेतृत्व ने इस प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है।
 
  • जांच टीम में एक पूर्व मंत्री और दो पूर्व विधायक हैं। यह टीम 9 अक्तूबर को अलीगढ़ आएगी।
 
  • रालोद की प्रत्याशी का पर्चा बी फॉर्म जमा न होने और नामांकन पत्रों में कमी होने के चलते रिटर्निंग ऑफिसर ने निरस्त कर दिया था।
 
  • जाट बाहुल्य इगलास विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने से शीर्ष नेतृत्व भी सकते में है। 
 
यह भी पढ़े : राहुल के बाद अब भाजपा की नजरें सोनिया के किले पर, शुरू की रायबरेली फतह की तैयारी

More videos

See All