करतारपुर कॉरिडोर: मझधार में फंसी कांग्रेस, सिद्धू के बाद पाकिस्तान ने खेला 'मनमोहन' कार्ड

  • पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्योता देकर कांग्रेस पार्टी को मझधार में डाल दिया है.
  • हालांकि मनमोहन सिंह के दफ्तर ने इस बात से साफ इनकार किया है कि वो पाकिस्तान जाएंगे. उनके दफ़्तर ने ये भी साफ किया है कि उन्हें अभीतक कोई निमंत्रण पाकिस्तान से नहीं मिला है. 
  • इधर, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, "हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित करना चाहेंगे.
          यह भी पढ़ें: Punjab Bye election: भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशी, बाघा को फगवाड़ा व महाजन को मुकेरियां से मैदान में उतारा
  • वह सिख समुदाय का भी प्रतिनिधित्व करते हैं. हम उन्हें औपचारिक आमंत्रण भी भेजेंगे." 
  • कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री रहते हुए 10 साल तक पाकिस्तान नहीं गए तो अब जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. यूपीए के दौर में पाकिस्तान ने मनमोहन सिंह को कई बार पाकिस्तान आने का न्योता दिया था.

More videos

See All