OBC टू SC: हाईकोर्ट की रोक के बाद मायावती का सरकार पर निशाना

  • इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ओबीसी की 17 जातियों को अनुसूचित जाति  में शामिल करने के योगी सरकार के आदेश पर रोक लगा दी है
     
  • मायावती ने ट्वीट किया है, “यूपी में 17 ओबीसी जातियों को जबर्दस्ती एससी घोषित करने पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाने की खबर आज स्वाभाविक तौर पर बड़ी सुर्खियों में है. 
     
  • योगी सरकार ने बीती 24 जून को एक आदेश जारी कर 17 ओबीसी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कर दिया था.

    यह भी पढ़ें:PM Modi के जन्मदिन पर जनता से सीधी बात
     
  • जिस पर सोमवार को सुनवाई करते हुए जस्टिस सुधीर अग्रवाल और जस्टिस राजीव मिश्र की डिवीजन बेंच ने सुनवाई की, कोर्ट ने फौरी तौर पर माना कि सरकार का फैसला गलत है, और सरकार को इस तरह का फैसला लेने का अधिकार नहीं है.
     
  • पिछड़े वर्ग (ओबीसी) की 17 जातियों को अनुसूचित जातियों की लिस्ट में डाल दिया है. इनमें कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिन्द, भर, राजभर आदि शामिल हैं.

More videos

See All