1 लाख 80 हजार सालाना आय वाले परिवारों को आयुष्मान भारत कार्ड देंगे- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

  • हरियाणा सरकार ने 1लाख 80 हजार रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों का ''आयुष्मान भारत कार्ड'' बनाने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत आने वाले परिवार प्रत्येक वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं.
  • इसका सारा खर्च हरियाणा सरकार वहन करेगी. हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लोगों को ट्वीटर के जरिए ये जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने हितग्राहियों को ट्वीटर के जरिए ही बताया कि वे यह कार्ड '' अटल सेवा केंद्र '' पर बनवा सकते हैं. 
खाप पंचायत का सम्मान ना कर दुष्यंत BJP को दे रहे लाभ: रमेश दलाल
  • मंत्री ने ट्वीटर पर लिखा,  '' अपना "परिवार पहचान पत्र" बनवाएं, अगर आपकी आय 1.80 से कम है तो कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा. '' गौरतलब है कि ''आयुष्मान भारत योजना'' के तहत प्रत्येक परिवार सालाना 5 लाख तक मुफ्त में इलाज करवा सकता है.
  • इसके तहत लाभूक देश भर के ऐसे किसी भी निजी या सरकारी अस्पताल में कैशलेस इलाज करवा सकता है जो सरकार के पैनल में शामिल हैं.

More videos

See All