Dantewada Election : देवती-ओजस्वी सहित छह प्रत्याशियों को नोटिस

  • विधानसभा उप चुनाव के छह उम्मीदवारों अपना प्रतिदिन के चुनावी व्यय का लेखा-जोखा निर्वाचन अधिकारी को नहीं दे रहे हैं। इसके चलते इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
  • भीमसेन मंडावी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, सुजीत कर्मा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, योगेश मरकाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, ओजस्वी मंडावी भारतीय जनता पार्टी, देवती कर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस व अजय कुमार नाग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं।
  • जारी नोटिस में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन व्यय प्रेक्षक के सामने उपस्थित होकर प्रथम निरीक्षण तिथि 10 सितंबर को निर्वाचन व्यय के पंजियों का निरीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उक्त नियत तिथि पर उपस्थित होकर निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया।
स्मृति ईरानी के खिलाफ FB पर पोस्ट करने वाले कर्मचारी के निलंबन पर HC का स्टे
  • इसलिए कारण बताओ नोटिस के जरिए सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि 24 घंटे के भीतर निर्वाचन व्यय लेखा-शाखा में उपस्थित होकर निर्वाचन व्यय पंजियां प्रस्तुत कर छाया प्रेक्षण पंजी से मिलान कराकर सम्बंधित व्यय पंजी की छायाप्रति जमा कराना सुनिश्चित करें।
  • नहीं तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 (1) तथा (2) के अनुसार कार्रवाई करते हुए संबंधित अभ्यर्थियों को प्रदत्त वाहनों की समस्त अनुमति निरस्त कर दी जाएगी। साथ ही भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह नोटिस कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर टोपेश्वर वर्मा ने जारी किया है।

More videos

See All