अरुण जेटली और प्रशांत किशोर के बिना नीतीश को भाजपा से तालमेल बिठाने में करना पड़ रहा संघर्ष


 
  • बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. भाजपा और जदयू को आपस में तालमेल बैठाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा.
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का निधन और रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कोलकाता चले जाने के कारण नीतीश कुमार को भाजपा के साथ सामंजस्य बैठाने में मुश्किलें आ रही हैं.
  • जदयू और भाजपा का गठबंधन पहली बार १९९६ में बना था. तब से लेकर अबतक कई बार ये गठजोड़ टूटा लेकिन ये अरुण जेटली ही थे जो दोनों दल में मतभेदों को दूर करने में मदद करते थे.
  • २०१५ के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतिश कुमार की पार्टी लिए बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है जैसे नारे प्रशांत किशोर ने ही गढ़े थे.
  • दोनों पार्टियों में दरारा की ताजा वजह एनआरसी का मुददा है. जहां भाजपा बिहार में भी एनआरसी कराना चाहती है वहीं जदयू ने इस प्रस्ताव से साफ इंकार किया है.

More videos

See All