SYL पर पंजाब-हरियाणा में नहीं बनी सहमति, अब Supreme court पर नजर

 सतलुज यमुना लिंक (SYL) नहर पर सुप्रीम कोर्ट में आज एक बार फिर सुनवाई होने जा रही हैैै। दो बैठकों के बावजूद पंजाब और हरियाणा में कोई सहमति न बनने के कारण मामला बीच में लटका हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि दोनों राज्य आपस में मामला सुलझा लें, वरना उन्हें सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वीकार करना होगा। लिहाजा अब दोनों राज्यों की नजर सुप्रीम कोर्ट पर है।
मुख्यमंत्री स्तर पर अभी दोनों नेताओं के बीच कोई बात नहीं हुई है। दोनों राज्यों के बीच मुख्य सचिव स्तर पर दो बार बात हो चुकी है, लेकिन दोनों ही राज्य अपने अपने स्टैंड पर कायम हैं। पंजाब ने मीटिंग में फिर से अपने स्टैंड को दोहराया है कि उनके पास देने के लिए पानी नहीं है।

More videos

See All