CBI नोटिस के बाद भी सामने नहीं आए चिदंबरम, तलाश जारी

INX मीडिया केस में दिल्ली हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद से पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम 'लापता' हो गए हैं। सीबीआई उनकी तलाश में दो बार उनके घर जा चुकी है। इधर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने गिरफ्तारी से बचने के लिए शीर्ष अदालत मे याचिका भी लगाई है। चिदंबरम के वकील एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने जस्टिस एनवी रमना की अदालत में अर्जी दी है। सुप्रीम कोर्ट आज मामले की सुनवाई कर सकता है। बता दें कि मंगलवार देर रात सीबीआई की टीम दोबारा चिदंबरम के घर पहुंची थी। अधिकारियों ने घर के बाहर नोटिस चिपकाकर उन्‍हें दो घंटे के भीतर पेश होने का निर्देश दिया था बावजूद इसके चिदंबरम के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सीबीआई उनकी तलाश में जुटी है। 
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री से की मुलाकात, कहा- NRC भारत का आंतरिक मामला
दो बार सीबीआई की टीम चिदंबरम के घर गई
इससे पहले भी सीबीआई की टीम चिदंबरम के घर गई थी पर उनके वहां नहीं मिलने के कारण वापस लौट आई थी। सीबीआई टीम के लौटने के थोड़ी देर बाद ही ईडी की टीम भी चिदंबरम के घर पहुंची। दोनों एजेंसियां लगातार उनसे फोन से सम्पर्क करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन कोई यह नहीं बता पा रहा है कि आखिर चिदंबरम हैं कहां? 

More videos

See All