सुकून के लिए सारधा के रुपये लौटाना चाहती हूं: शताब्दी राय

सारधा चिटफंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद वीरभूम से तृणमूल कांग्रेस सांसद शताब्दी राय सारधा से मिले 29 लाख रुपये लौटाने के लिए सक्रिय हो गई हैं। सांसद के अनुसार, सुकून पाने के लिए वह यह काम करना चाहती हैं।
ईडी ने सारधा ग्रुप की ब्रांड अंबेसडर रह चुकीं सांसद शताब्दी राय को 29 लाख के लेनदेन के बाबत पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था। इसके बाद ही सांसद ने सारधा से मिली रकम ईडी को लौटाने की पेशकश की थी। हाल ही में ईडी की पूछताछ के दौरान उन्होंने अपनी मंशा दोहराई थी। शनिवार को सांसद शताब्दी राय ने वीरभूम के नलहाटी 2 नंबर ब्लाक अंतर्गत भगलदीघी उच्च विद्यालय में अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए बने आवास का उद्घाटन किया।
इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सारधा से मिले 29 लाख रुपये लौटाने के बाद उन्हें काफी सुकून मिलेगा। जिस तरह अभिनेता मिठुन चक्रवर्ती ने रुपये लौटाए थे, ठीक वैसे ही वह रुपये लौटाना चाहती हैं।

More videos

See All