विधानसभा चुनाव से पहले बदली हरियाणा की राजनीति, 90 की बजाय रह गए 75 विधायक

हरियाणा में विधानसभा चुनाव करीब 2 माह बाद होने हैं लेकिन विधानसभा की तस्वीर पहले ही बदल गई है, क्योंकि विधानसभा में अब 90 की बजाय 75 विधायक रह गए हैं। इन 75 विधायकों में भाजपा 47, कांग्रेस 16, इनैलो 8, बसपा 1, अकाली दल 1 तथा निर्दलीय 2 हैं। इतना ही नहीं 2 दिन पहले भाजपा में शामिल होने वाले 3 विधायकों के इस्तीफे पर संशय बना हुआ है और कहा जा रहा है कि तीनों बिना इस्तीफा दिए भाजपा में शामिल हो गए, क्योंकि तीनों का नाम विधानसभा की अधिकारिक वैबसाइट पर अभी भी दर्ज है। इन 3 विधायकों में पृथला से बसपा विधायक टेकचंद शर्मा, फरीदाबाद एन.आई.टी. से इनैलो विधायक नगेंद्र भड़ाना तथा समालखा से निर्दलीय विधायक रविंद्र मछरौली हैं। उधर, सूचना है कि 2 विधायक टेक चंद शर्मा और रविंद्र मछरौली के इस्तीफे विधानसभा पहुंच चुके थे।
इनैलो छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले सिरसा से विधायक मक्खन लाल सिंगला इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए। दूसरी ओर इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने वाले इनैलो विधायक नसीम अहमद को दलबदल कानून के केस का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि अभय चौटाला ने उनके खिलाफ दलबदल कानून के तहत स्पीकर के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई हुई है जिसका फैसला नहीं हुआ है। वहीं, स्पीकर ने उनका इस्तीफा भी मंजूर कर लिया था। जानकारी अनुसार नसीम ने स्पीकर से इस शिकायत के जवाब देने के लिए 4 सप्ताह का समय मांगा था लेकिन उन्हें 15 दिन में जवाब देने के निर्देश दिए गए।

More videos

See All