कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की जरूरत नहीं : आरसीपी सिंह

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा है कि केंद्र में भाजपा की बहुमत है. इसलिए वहां कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की जरूरत नहीं है. आरसीपी ने जदयू की सदस्यता अभियान में छात्रों के योगदान को सराहनीय बताया है. उन्होंने कहा कि छात्र जदयू ने 70 फीसदी सदस्यता लक्ष्य पूरा कर लिया है. यह संगठन विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. 
वे गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में छात्र जदयू की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. सिंह ने कहा कि जब केंद्र में पहली एनडीए सरकार बनी, तब वह बहुमत में नहीं थी. इसलिए एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी बना था. साथ ही उन्होंने बिहार में भी किसी तरह के कॉमन मिनिमन प्रोग्राम से इन्कार करते हुए कहा, यहां भी कोई कॉमन मिनिमम प्रोग्राम नहीं, सिर्फ विकास का मुद्दा है. वहीं देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के कश्मीर दौरे के वीडियो पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का बयान कि डोभाल ने पैसे देकर यह वीडियो बनाया है. इस पर आरसीपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि अजीत डोभाल देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं.

More videos

See All