मंत्री जी सीधे जवाब दीजिए, सवाल पढ़ने की जरूरत नहीं

विधानसभा के माॅनसून सत्र के दौरान जमकर व्यंग्य बाण चले। इस दौरान हलके-फुल्के अंदाज में नेताओं के बीच कटाक्ष हुए तो एक-दूसरे की जमकर टांग खिंचाई भी की गई। सत्र के पहले दिन विधानसभा में प्रश्नकाल के समय जनस्वास्थ्य मंत्री बनवारी लाल एक सवाल का जवाब देने के लिए खड़े हुए, तो विपक्ष ने निशाना साध दिया। विधायक वेद नारंग के सवाल का जवाब देते समय मंत्री बनवारी लाल ने पहले सवाल पढ़ा और फिर जवाब दिया। इस पर आनंद सिंह दांगी ने कहा कि मंत्री जी सीधे सवाल का जवाब दीजिए, मंत्री को सवाल पढ़ने की जरूरत नहीं होती।
आप हिंदी में बोलिए, अंग्रेजी समझ नहीं आती : विपक्षी दल की सीटों पर बैठे कांग्रेस के विधायक पिछले विधानसभा सत्रों के मुकाबले आज काफी उत्साहित दिखाई दिए। विधायक कुलदीप शर्मा ने अंग्रेजी में सदन से मुखातिब होते हुए गन्नौर अनाज मंडी का मुद्दा उठाया। इसका जवाब कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने हिंदी में दिया। यह मुद्दा लंबा छिड़ गया और कुलदीप शर्मा अंग्रेजी में बोलकर कृषि मंत्री को उलझाते रहे। इस बीच कर्ण दलाल ने चुटकी लेते हुए कुलदीप शर्मा से कहा कि आप पूरक सवाल हिंदी में पूछिए, इनका अंग्रेजी में हाथ तंग है। चालीस गांवों की बुझाता था प्यास आज खुद है प्यासा: कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने आज सदन में पानी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भिवानी के गांव बापौड़ा में स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल ने अपने कार्यकाल के दौरान एक वाटर वर्क्स बनवाया था।

More videos

See All