ये सरकार मुल्लाओं का कानून खत्म कर, संविधान का कानून बनाना चाहती है: संजय राउत

राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर मंगलवार को चर्चा शुरू हुई. सरकार की कोशिश है कि इस बिल को जल्द ही पास कराया जाए, तो वहीं विपक्ष इस बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजने पर अड़ा हुआ है. बिल के पक्ष में जब शिवसेना सांसद संजय राउत बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने एक बयान दिया. संजय राउत ने कहा कि ये सरकार मुल्लाओं का कानून खत्म कर, इस देश के संविधान का कानून बनाना चाहती है.
उन्होंने कहा कि तीन तलाक बिल समान नागरिक की तरफ पहला कदम है. इसके बाद 370 भी जाएगा और 35ए भी जाएगा.
संजय राउत ने कहा कि आज सिर्फ सदन के लिए नहीं बल्कि देश के लिए भी ऐतिहासिक दिन है. अगला महीना आजादी वाला है. लेकिन जब ये कानून पास होगा तो उससे देश की आधी आबादी को आजादी मिलेगी. तीन तलाक की गुलामी में जो 10 करोड़ से अधिक महिलाएं कैद हैं, उन्हें आजादी मिल पाएगी. 

More videos

See All