बिहार के 40वें राज्यपाल बने फागू चौहान, ली पद और गोपनीयता की शपथ

बिहार के 40 वें राज्यपाल के रूप में फागू चौहान ने आज शपथ ली। चीफ जस्टिस ए पी शाही ने नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथग्रहण समारोह राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में आयोजित किया गया था। 
बता दें कि रविवार को नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान पटना पहुंचे थे, जहां पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। साथ ही स्टेट हैंगर में बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे।
कौन हैं फागू चौहान
1985 में दमकिपा पार्टी से विधायक बनकर बिहार के नवनियुक्त राज्‍यपाल फागू चौहान ने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत की थी। फागू चौहान यूपी के घोसी विधानसभा क्षेत्र से छठी बार विधायक चुने गए। शुक्रवार को उन्‍होंने विधानसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया ।

More videos

See All