महाराष्ट्र में कांग्रेस को नहीं मिले नए साथी, पुराना गठबंधन ही देगा BJP-शिवसेना को चुनौती

लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद कांग्रेस और एनसीपी ने गठबंधन में शामिल करने के लिए नये साथियों की तलाश शुरू कर दी थी. इस सिलसिले में प्रकाश अंबेडकर के वंचित बहुजन मोर्चा को भी गठबंधन में शामिल करने की चर्चा जोरों पर थी, लेकिन बातचीत सिर नहीं चढ़ सकी.

सूत्रों के मुताबिक प्रकाश अंबेडकर ने एक तिहाई सीटें अपने वंचित बहुजन मोर्चा के लिए दिए जाने की शर्त रखी जो कांग्रेस और एनसीपी को मंजूर नहीं. इसलिए अब ऐसे किसी गठबंधन की संभावना खत्म हो गई है और कांग्रेस अपने पुराने सहयोगी दल एनसीपी के साथ ही विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना को चुनौती देने की कोशिश करेगी.
 

More videos

See All