बिंदेश्वर पाठक ने सिसोदिया से मुलाकात कर एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम से जुड़ने की जताई इच्छा

दिल्ली सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में जो काम किया है उसकी चर्चा देश-विदेश में है। इसी क्रम में समाज सेवी संस्थान सुलभ इंटर नेशनल के संसथापक बिंदेश्वर पाठक ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया  से मुलाकात की। 
आन्ट्रप्रनर्शिप माइंडसेट कैरिकुलम की तरीफ
इन्होंने दिल्ली स्कूल के छात्रों के लिए चलाए जा रहे एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम की तरीफ की। इसके साथ उन्होंने इस करिकुलम को बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के लिए भी बेहतर बताया। पाठक ने ये भी इच्छा जताई कि बतौर समाज सुधारक वो भी दिल्ली सरकार  के इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम को जनता के बीच में व्यापक स्तर पर पहुंचाने के लिए भी कई सुझाव दिए। 
बता दें कि बिंदेश्वर पाठक भारतीय रेलवे मिशन के ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने समाज सुधार के कई काम किए हैं, जिसके लिए उन्हे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले हैं। इसके साथ ही साल 1991 में भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से भी इन्हें सम्मानित किया गया था।

More videos

See All