महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: 40 विधायकों का टिकट काट सकते हैं CM फडणवीस

कुछ ही महीने बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए सभी दलों ने तैयारी भी शुरू कर दी हैं. वहीं सत्ताधारी दल बीजेपी के विधायक आलाकमान के पास टिकट न काटने की गुहार लेकर पहुंचने लगे हैं. सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस इस बार करीब 40 से 50 वर्तमान विधायकों का पत्ता काट सकते हैं, जिसमें सहयोगी दलों के कोटे की सीटें भी हो सकती हैं.

मुंबई में शिव संग्राम पार्टी के हिस्से में आई वर्सोवा सीट पर सबकी निगाहें हैं, क्‍योंकि पिछले दिनों पंकजा मुंडे के साथ विनायक मेटे के हुए मनमुटाव के बाद मुंबई की इस सीट से बीजेपी अपने ही किसी उम्मीदवार को लड़ा सकती है. वर्तमान में समय इस सीट से शिव संग्राम पार्टी की नेता भारती लवेकर बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ी थी और यहां से विधायक बनी थी.

More videos

See All