राजस्थान बजट 2019 - प्रदेश के गली-मौहल्ले में खुलेंगे जनता क्लिनिक

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पेश करते हुए कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के लिए राज्य में मौहल्ले/गली में जनता क्लिनिक खोले जायेंगे ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में 104 प्रकार की और दवायें बढ़ाई जायेगी। साथ ही अब मेडिकल कालेज से संबद्ध अस्पतालों में निःशुल्क जांचों की संख्या 70 से बढ़ाकर अब 90 की जायेगी।

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार एवं विस्तार के दृष्टिगत-राज्य में 200 उप स्वास्थ्य केन्द्र, 5 ट्रोमा सेंटर, 50 पीएचसी खोले जायेंगे। 10 उप-स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किया जायेगा।

10 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किया जायेगा।गंगापुर सिटी-सवाईमाधोपुर के वर्तमान चिकित्सालय को क्रमोन्नत किया जायेगा। साथ ही नवजात बालिकाओं को ‘इन्दिरा प्रियदर्शिनी बेबीकिट’ दिया जायेगी।

More videos

See All