घुसपैठ में आयी 43 फीसदी की कमी : नित्यानंद राय

लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि देश में पिछले साल की तुलना में घुसपैठ में 43 फीसदी की कमी आयी है. सरकार ने सीमा पार से घुसपैठ के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी है. सुरक्षा बलों के ठोस व तालमेल पूर्ण प्रयासों की वजह से यह कमी देखी गयी है. मंगलवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान वह इससे संबंधित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि घुसपैठ को रोकने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाया गया है. 
इसमें अंतरराष्ट्रीय सीमा या नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों की बहुस्तरीय तैनाती, सीमा पर बाड़ लगाना, बेहतर खूफिया तंत्र व ऑपरेशन संबंधित समन्वय स्थापित करने जैसे प्रयास मुख्य रूप से शामिल हैं. 

More videos

See All