जेडीए में ट्रेफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक, यहां पढ़ें महत्वपूर्ण निर्णय

जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत की अध्यक्षता में बुधवार को जेडीए के मंथन सभागार में ट्रेफिक कंट्रोल बोर्ड की 77वीं बैठक संपन्न हुई। बैठक में जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं पार्किंग व्यवस्था को सुधारने पर विस्तार से चर्चा कर कई निर्णय लिए गए।
जेडीसी ने बताया कि ट्रेफिक कंट्रोल बोर्ड की नियमित बैठक आयोजित की जायेगी एवं शहर में यातायात एवं पार्किंग व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए दस पोईन्ट्स में कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाएगा।

बैठक में रीजनल परिवहन अधिकारी ने बताया कि जयपुर शहर में चले रहे ई-रिक्षाओं को व्यवस्थित किया जाएगा। शहर में नगर निगम के आठ जोन्स में तीन-तीन हजार ई-रिक्षाओं को लाईसेंस जारी किया जाएगा, जिनके लिए रूट भी तय किया जाएगा। जिससे किसी एक क्षेत्र में वाहनों के अत्यधिक संचालन पर अंकुश लग सकेगा एवं आमजन को भी शहरभर में आवागमन की उचित व्यवस्था मिल सकेगी। इसी तरह सिटी बसों के लिए भी नए रूट बनाने के प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे, जिनमें 14 सिटी बसों एवं 3 टैम्पों के लिए होंगे।

More videos

See All