क्या सुशिल कुमार बनेगे कांग्रेस के प्रेजिडेंट ?

दुश्मनी हो तो फिर ऐसी कोई एक रहे, लगता है भारतीय जनता पार्टी ने इस पंक्ति को जिया है .2019 के लोकसभा चुनावों को बड़ी चालाकी के साथ मीडिया ने दो चेहरों की लड़ाई बना दी।कांग्रेस हारी और ऐसे हारी जैसे पहले कभी नहीं हारी थी। हार से राहुल आहत हुए। इस्तीफा दे दिया। कांग्रेसी कार्यकर्ता और बड़े नेताओं ने राहुल की मान-मनौव्वल की। राहुल अड़े रहे। आख़िरकार यूथ कांग्रेस के लोगों से राहुल ने कहा - हार हुई लेकिन किसी ने ज़िम्मेदारी नहीं ली। इस्तीफा नहीं दिया।
बहरहाल, कल चार पन्नों की चिट्ठी के साथ राहुल गाँधी ने स्पष्ट कर दिया कि वे पार्टी के अध्यक्ष नहीं रहेंगे। सबसे बड़ा सवाल ये होगा कि आख़िर राहुल ने इस्तीफा क्यों दिया और अब कौन राहुल की जगह लेगा?

More videos

See All