पंजाब की जेलों में सुरक्षा के लिए टास्क फोर्स गठन करने की तैयारी, 1000 खाली पोस्टें भी भरी जाएंगी

 नाभा जेल में बेअदबी मामलों के आरोपी की हत्या और लुधियाना सेंट्रल जेल में हिंसा के बाद पंजाब का जेल विभाग एक बार फिर जेलों की पुख्ता सुरक्षा को लेकर हरकत में आ गया है। वह सभी कमियां जो अब तक विभाग के ध्यान में तो थीं, लेकिन जिनके बारे में ढिलाई बरती जा रही थी, लेकिन फिर से विचार शुरू हो गया है। सूबे के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एलान किया है कि जेलों की सुरक्षा के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।
जेल मंत्री ने माना है कि इस समय जेलों में स्टाफ के करीब 1000 पद खाली हैं। हालांकि जेल वार्डन के 400 पद भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं, लेकिन उसके बाद भी 700 पद खाली रह जाएंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य की जेलों में कुल 2740 पद जेल वार्डन के हैं, जिनमें से 2040 पद ही भरे हुए हैं। इन कर्मचारियों पर जेलों में न सिर्फ साधारण कैदियों बल्कि गैंगस्टर और दुर्दांत कैदियों की निगरानी का भी जिम्मा है।

More videos

See All