जल संकट पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता, लिखा- कहीं देर ना हो जाए

देश के कई हिस्सों में जल संकट बढ़ता ही जा रहा है. कुछ जगह मॉनसून का इंतजार है तो कुछ जगह ज़मीन के नीचे वाले पानी में ही कमी हो रही है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इस मुद्दे पर बात की और अब सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर जल संकट पर चिंता व्यक्त की है.
सोमवार सुबह प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र, चेन्नई, बुंदेलखंड सहित देश के बड़े हिस्से में पानी की समस्या राष्ट्रीय चिंता का विषय है. जल है तो जीवन है लेकिन अभी जल की बढ़ती कमी हमारे लिए सबसे बड़ा चिंतन है. हम सबको मिलकर इस समस्या का हल जल्दी निकालना होगा. ऐसा न हो कि कहीं देर हो जाए.’ प्रियंका ने अपने ट्वीट में #बिनपानीसबसून और #SaveWater जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया.

More videos

See All