नायब तहसीलदार का पेपर लीक कैसे हुआ अधिकारी बताएं: हाईकोर्ट

नायब तहसीलदारों के 70 पदों के लिए हुई परीक्षा के पेपर लीक मामले में अब अधिकारियों पर गाज गिरना तय है। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार और हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएससी) को नोटिस जारी करते हुए जिन अधिकारियों के पास पेपर की जिम्मेदारी थी, उनके नाम सौंपने के आदेश दिए हैं।
जस्टिस राज वीर सेहरा वत ने फैसले में साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि पहले उन्हें सफाई का मौका दिया जाएगा और यदि कोर्ट संतुष्ट नहीं हुआ तो एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। एचपीएससी ने नायब तहसीलदार के 70 पदों के लिए 26 मई को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा का प्रश्न पत्र पहले ही लीक हो गया था। इस बारे में समाचार पत्रों में खबरें लगीं थी और विभिन्न स्थानों पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी। एफआईआर के अनुसार कुछ आवेदकों को फायदा पहुंचाने के लिए पेपर लीक करवाया गया था। 

More videos

See All