पुलवामा आतंकी हमले में नहीं हुई खुफिया एजेंसियों से चूक: गृह मंत्रालय

जम्‍मू और कश्‍मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के काफिले में हुए आतंकी हमले के मामले में खुफिया एजेंसियों से चूक नहीं हुई थी. गृह मंत्रालय ने यह लिखि‍त जवाब राज्‍य सभा में दिया है. दरअसल, राज्‍यसभा के सांसद सैयद नासिर हुसैन ने अपने लिखित सवाल में पूछा था कि पुलवामा आतंकी हमले की टोह लेने में खुफिया एजेंसी असफल रही थी. इस सवाल के लिखित जवाब में गृह राज्‍यमंत्री जी.किशन रेड़डी ने कहा है कि नहीं, इस हमले को लेकर खुफिया एजेंसियां विफल नहीं रही हैं. 
राज्‍यसभा सैयद नासिर हुसैन का इस मसले पर अगला सवाल था कि यदि खुफिया एजेंसियां इस मामले में विफल नहीं रहीं, तब आतंकी कार में 300 किलो विस्‍फोटक के सथ हाईवे पर आने में कैसे सफल हो गए. इस सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री जी.किशन रेड्डी ने कहा कि जम्‍मू और कश्‍मीर बीते तीन दशकों से सीमा पार से प्रायोजित और समर्थित आतंकवाद से प्रभावित रहा है. केंद्र सरकार ने जम्‍मू और कश्‍मीर में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. 

More videos

See All