जिंदा होते तो डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को बीजेपी की राजनीति पर शर्म आतीः TMC

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच सियासी जंग जारी है. इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मना रही हैं. टीएमसी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. बंगाल के मंत्री सोवनदेब चटर्जी ने राज्य सरकार की तरफ से कोलकाता के कोकराटाला में मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
सोवनदेब चटर्जी ने 'आजतक' से बातचीत में कहा कि बीजेपी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को एक साम्प्रदायिक नेता के रूप में प्रोजेक्ट कर रही है जैसा कि उसकी विभाजन वाली राजनीति को सूट करता है. उन्होंने कहा, 'जबकि असलियत यह है कि कलकत्ता यूनिवर्सिटी के वीसी के तौर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने विश्वविद्यालय में इस्लामिक स्टडीज की स्थापना की थी. वह बंगाल के सच्चे सपूत थे. उनकी सच्ची विरासत को लोगों के बीच प्रचारित प्रसारित किए जाने की जरूरत है. अगर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिंदा होते तो उन्हे बीजेपी की राजनीति पर शर्म आती.'

More videos

See All