योग को लेकर पूरी दुनिया में बज रहा है भारत का डंका- योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने महायोगी गुरु गोरक्षनाथ शोधपीठ एवं अभिनव दृष्टि संगोष्ठी को संबोधित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने सभी को पांचवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को आज के दिवस पर गौरव की अनुभूति होती है. योग को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने वाले पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा योग को वैश्विक मान्यता दी गई.

आज दुनिया के 193 देश योग की इस परंपरा को पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं. पूरी दुनिया ने ऋषि मुनियों के द्वारा दिए गए योग को प्रसाद स्वरूप ग्रहण कर लिया है. आज चीन जैसा देश भी योग के महत्व को मानने के लिए मजबूर हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि योग के अलग-अलग सोपान हो सकते हैं, मगर उसका मूलरूप शुद्धिकरण और स्वच्छता फैलाना है ताकि लोगों को दैहिक, भौतिक ताप से मुक्ति मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता ही वह माध्यम है जो व्यक्ति को स्वस्थ और निरोगी बनाता है. योग, सिद्धि को प्राप्त करने का साधन है.

More videos

See All