कमलनाथ सरकार ने 'चमगादड़ों' को बताया बिजली समस्या का कारण

मध्य प्रदेश सरकार काफी दिनों से खस्ताहाल बिजली व्यवस्था के लिए लोगों के गुस्से का शिकार हो रही है. अब सरकार ने इसका कारण खोज लिया है और वो है 'चमगादड़', जी हां चमगादड़. सरकार का कहना है कि बिजली आपूर्ति की उनकी सारी कोशिशों पर चमगादड़ पानी फेर रहे हैं.

दरअसल, भोपाल के कमला पार्क के पास तालाब के किनारे बहुत पेड़ हैं, जिन पर सालों से चमगादड़ों का बसेरा है. इन्हीं पेड़ों के नीच से बिजली की लाइनें निकलती हैं. अकसर चमगादड़ इन बिजली की लाइनों से टकरा जाते हैं. इसकी वजह से लाइन में खराबी आ जाती है और घंटों बिजली गुल हो जाती है.

More videos

See All