कांग्रेस की बैठक में फूटा तेजस्वी, मुकेश और उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ गुस्सा

लोकसभा चुनाव में बिहार में मिली करारी हार के कारणों को ढूंढ़ने के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदाकत आश्रम में रविवार को बैठक हुई. इसमें सहयोगी दलों के खिलाफ जमकर गुबार निकाला गया. 
जिलाध्यक्षों ने साफ तौर पर राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादवऔर रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा पर सवाल उठाये. करीब तीन घंटे तक चली बैठक में जिलाध्यक्षों ने कांग्रेस को अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने की सलाह दी. 
वहीं, एक स्वर से सभी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने का प्रस्ताव पारित किया. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज ने प्रस्ताव में यह जोड़ा कि राहुल गांधी के सिवाय कोई दूसरा राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेसजनों को मंजूर नहीं होगा. प्रस्ताव समीर कुमार सिंह ने दिया था. बैठक में सुपौल के जिलाध्यक्ष ने राजद की भूमिका पर सवाल उठाया. 

More videos

See All