लोकसभा चुनाव में हार के बाद बदले जाएंगे MP-राजस्थान के सीएम? राहुल के आवास पर बैठक जारी

लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद राहुल गांधी के आवास पर मंगलवार को वरिष्ठ नेताओं की बैठक जारी है. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में नाराजगी जताने और राज्य सरकार के कुछ मंत्रियों की ओर से जवाबदेही तय करने की मांग को लेकर ये बैठक की जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा , संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद हैं. इससे पहले सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वेणुगोपाल से मुलाकात की थी.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 25 मई को हुई CWC की बैठक में लोकसभा चुनाव में राजस्थान और मध्य प्रदेश में पार्टी के सफाए को लेकर विशेष रूप से नाराजगी जताई थी.

More videos

See All